हमें हकीकत को समझना होगा
दीपक मिट्टी का हो या सोने का
यह महत्वपूर्ण नही है सज्जनों
वो अंधेरा में प्रकाश कितना देता है
यह महत्वपूर्ण है
उसी तरह व्यक्ति अमीर है या गरीब
यह महत्वपूर्ण नही है सज्जनों
मुसीबत में कौन कितना साथ देता है लोगों का
यह महत्वपूर्ण है
हमें हकीकत को समझना होगा।
कुछ और पाने की चाहत में
ये जिंदगी दौड़ रही है अंधाधुंध
पर अपनी अंतर्रात्मा की आवाज सुनने के लिए
वक्त नही है किसी के पास
सच्चा सुख कही और नही है प्यारें
सच्चा सुख तो केवल संतोष में ही है
जो अपने मन पर काबू पाना सीख लिया है
जीत उसी की होती है
हमें हकीकत को समझना होगा।
अंदाज बदल गया है इस कलयुग में
संकट में प्रभु जी को याद करने का
प्रभु जी की भक्ति में आज भी वही शक्ति है
जो हर युग में रहता है प्यारें।
भक्त और भगवान का जो रिश्ता है
बस उसे ही निभाते हुए रहना है
मीरा बाई और भक्त प्रहलाद बनने की जरूरत नही है
पल भर ही सही,प्रभु जी को नित्य याद कर लो।
ये जिंदगी तो जश्न है जीत का
सदैव मुस्कुराने के लिए मिली है
सिर्फ हमें हकीकत को समझना होगा।
नूतन लाल साहू
Gunjan Kamal
09-Nov-2023 04:12 AM
👌👏
Reply
Reena yadav
08-Nov-2023 03:06 PM
👍👍
Reply